एक तरफ किसानों की हालत खराब है तो वहीं धनोरा जनपद की ग्राम पंचायत पिपरिया नाइ में जल भराव, कीचड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल हो रहा है!तो ग्राम पंडिवाड़ा में तालाब फूटने के कारण किसानों की फ़सल में नुकसान हुआ है! एंकर –आप देख रहे हैं न्यूज़ इंडिया 24और खबर सिवनी जिला से जहाँ पर,, विगत 23तारीख़ से शुरू हुईं बादल फाड़ बरसात नें किसानों की फ़सल एक बार की बोनी पानी ज्यादा गिरने के कारण सड़ गईं! किसान को फिर बोनी करने मजबूर होना पड़ सकता है!लेकिन मौका मिलेगा तब! धनौरा सहित कई गाँव में घरों में पानी घुसने से भारी समस्या का सामना करना पड़ा है! किसान के खेत से मिट्टी तक बहा ले गया पानी नें ग्राम पिपरिया नाइ में जल भराव से हो रही कीचड़ के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान कीचड़ में विषेले कीट पैदा होने से बीमारियां फैल सकती हैं! देखने वाली बात होगी की शासन प्रशासन तक जिम्मेदार किसान की खेती की दसा और गाँव में सफाई व्यवस्था पर कब तक ध्यान देते हैं! होंगी हमारी नजर आप देखते रहिये न्यूज़ इंडिया 24 ” सिवनी से रामनरेश पटेल की रिपोर्ट!
Posted inMadhya Pradesh