ग्राम हरिपुरा जबरान में एक आवास में राजमिस्त्री का कार्य कर रहे एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजन युवक को बाजपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लेकर पहुंचे जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्राम हरिपुरा जबरान निवासी बिट्टू सिंह (32) पुत्र राम सिंह अपने घर से राजमिस्त्री का कार्य करने के लिए निकला था कि कुछ घंटों के बाद ग्राम हरिपुरा जबरान के समीप एक एक आवास में काम करते हुआ था। कि जैसे ही पानी के नल के पास पहुंचा तो करंट की चपेट आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों को चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी तो मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह आधे घंटे तक तड़पता रहा कि किसी ने भी एक नहीं सुनी जिससे उसकी मौत हो गई है। वह अपने पीछे एक लड़का ओर एक लड़की को रोते बिलखते छोड़ गया है।
Posted inUttarakhand
बाजपुर – करंट की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम
