जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र पेटो में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमृत कुमार ने किया l इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कुमारी श्वेता हरली पंचायत की मुख्य फरजाना खातून ने कियाl इस मौके पर अपने संबोधन में चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पेटो में परिवार नियोजन से जुड़ी हुई सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं इसके लिए एक स्वयंसेवी संस्था के साथ करार किया गया है l यहाँ पूर्व में भी परिवार नियोजन के दर्जनों ऑपरेशन यहां सफलतापूर्वक किए गए हैं इसलिए बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी का ऑपरेशन कराने का सलाह दिया l हरली पंचायत की मुखिया ने दारू प्रखंड में स्वास्थ्य कर्मियों और सहिया दीदी के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे हैं स्वस्थ्य सम्बन्धी अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए आगे और भी बढ़िया करने की बात कहीl प्रखंड प्रमुख कुमारी श्वेता ने देश की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि आज हमारे देश की जनसंख्या विश्व में सबसे अधिक है जनसंख्या पर नियंत्रण करना बेहद जरूरी है इसलिए महिलाएं आगे आएं और अपना परिवार नियोजन योजना के तहत बंध्याकरण का ऑपरेशन कराएं जिससे जनसंख्या नियंत्रण करने में काफी सुविधा मिलेगी इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक अर्जुन महतो, डॉ सुरेंद्र राय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जागेश्वर शर्मा, रामलाल प्रसाद, बबीता देवी, विनीता देवी, रीता देवी, रेखा शर्मा, उषा कुमारी, अर्चना देवी, यशोदा देवी, पायल कुमारी, शिवा अलका कुल्लू, आलोक कुमार, संतोष चौरसिया आदि मौजूद थे
Posted inJharkhand