विकासशील देशों में निवेश के लिए अब चीन नहीं बल्कि भारत निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। इनवेस्को ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक, सोवरेन वेल्थ फंड के निवेश को लेकर 142 मुख्य निवेश अधिकारियों ने भारत को पहली पसंद बताया। किसी देश के सरकारी फंड को सोवरेन फंड कहा जाता है। अपनी अर्थव्यवस्था व अपने नागरिकों की आर्थिक मजबूती के लिए दूसरे देशों में सोवरेन फंड का निवेश किया जाता है।
दिल्ली – चीन को पछाड़ निवेश के लिए पहली पसंद बना भारत, Invesco Global सर्वे में मिले 76 अंक ।
