आज दिनांक 10 जुलाई सोमवार को राजेंद्र सरोवर बेकरबंध धनबाद में मां गंगा महाआरती का आयोजन किया गया , शंख ध्वनि ,मंत्र एवम धार्मिक संगीत से धनबाद का वातावरण भक्तिमय हो गया। धनबाद में ये आयोजन दूसरा वर्ष है इससे पहले 2022 में हुआ था। काशी (बनारस) से विद्वान पुजारी महा आरती के लिए बुलाए गए थे,जिन्होंने शंख ध्वनि, डमरू ध्वनि, मंत्र उच्चारण के साथ परोहितों ने गंगा आरती कि शुरुआत किया जिसमे दीपक कि प्रकाश आसमान को छू रही थी,महाआरती में धनबाद के बेकार बांध तलाव में भीड़ उमड़ पड़ा लगभग 40हजार शिव भक्त उपस्थित थे। इस महाआरती में धनबाद के कई गणमान्य उपस्थित थे जिसमे धनबाद सांसद,डीसी,नगर आयुक्त आदि । यह आयोजन बाराणाशी के दशाश्वमेध घाट पर प्रत्येक संध्या को आयोजित किया जाता है इनके अलावा ऋषिकेश,हरद्वार में भी आयोजित किया जाता है,जिसमे देस विदेश के लाखों श्रद्धालु उपस्थित होते हैं। इसका सफल आयोजन झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन द्वारा किया गया।
Posted inJharkhand