मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया लाडली बहनों के खाते में द्वितीय किश्त का अंतरण आज 10 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशभर की लगभग 1 करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त के रूप में 1000 रुपये की राशि का अंतरण किया गया। इस ऐतिहासिक और गौरवशाली अवसर पर मुंगावली के नगर परिषद प्रांगण में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का दूसरी किस्त कार्यक्रम आयोजित किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव के आगमन पर लाड़ली बहनाओ ने पुष्प वर्षा कर राज्य मंत्री का स्वागत किया इस कार्यक्रम का प्रारंभ कन्या पूजन तथा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा भी राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया तथा बड़ी संख्या में उपस्थित लाड़ली बहनों का आशीर्वाद लिया और उन्हें दूसरी किस्त की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज 10 जून की ये तारीख हमारे प्रदेश की सभी बहनों के जीवन में सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का नया सवेरा लेकर आई है। लाड़ली बहनों के भैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना के रूप में बहनों को एक बड़ी सौगात दी है। साथ ही उन्होंने बहनों से आज ये वादा भी किया है कि आगे चलकर 1000 रुपये प्रतिमाह की इस राशि को बहनों के हितार्थ बढ़ाकर धीरे धीरे 3000 भी किया जायेगा। करोड़ो बहनें आज प्रसन्न होकर माननीय मुख्यमंत्री जी और भाजपा सरकार को आशीर्वाद तथा धन्यवाद दे रही हैं। इस गौरवशाली अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने मुंगावली सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश की मेरी बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया,,,।
Posted inMadhya Pradesh