सावन के पहले सोमवार पर नर्मदा किनारे पूज्य गुरुदेव श्री बालकदास जी महाराज द्वारा की गई विशेष पुजा अनुष्ठान शास्त्रों में सावन के सोमवार के दिन प्रदोष काल में शिवजी की पूजा करने का विशेष महत्व माना गया है. शाम के वक्त में रुद्राभिषेक करने से महादेवजी सभी कष्टों को दूर करते हैं श्रावण मास जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है, समाजसेवी हड़मतसिंह जी खुंडावास ने बताया कि आज सावन के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर परम पूज्य सतगुरूदेव श्री श्री 1008श्री बालकदास जी महाराज जी द्वारा नर्मदा माता नदी महातीर्थ किनारे शिव जी भगवान की विशेष पुजा अर्चना कर सर्व मंगल शुभकामना की गई आज पूज्य गुरुजी के सानिध्य में भक्तो ने शिवजी भगवान की पुजा अनुष्ठान कर गुरुदेवजी का आशीर्वाद लाभ प्राप्त किया जिसको स्वास्थ्य , वैवाहिक, व दरिद्रता छायी हो, अगर सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करता है तो तमाम समस्याओं से मुक्ति पा जाता है भगवान शिव की पूजा के लिए और इसमें मुख्य रूप से शिव लिंग की पूजा कर उस पर आक धतुरा दूध जल तथा बेल पत्र अर्पित किया जाता है यहां चतुर्मास में कल छोटा उदयपुर जिला कलेक्टर गंगासिंहजी राजपुरोहित और वड़ोदरा के नायब तहसीलदार हार्दिक सिंह जी मुरखा ने पहुंच कर गुरुदेव जी के चरणों में धोक लगाकर आशीर्वाद लेकर आश्रम की व्यवस्था को देखकर सभी भक्तों को खुब खुब धन्यवाद दिया समाज सेवी महेन्द्र सिंहजी कनाना, दिनेशसिंहजी जवाली, शैतान सिंहजी फिंच, डुंगरसिंहजी वाड़ा, सुमेरसिंहजी लापोद, और मानसिंह जी के साथ सभी सक्रीय भक्तो ने अगुवाई कर मान सम्मान किया हर रोज सैकडो भक्त भाविक पहुंचकर गुरुदेवजी के दर्शन कर आशीर्वाद लाभ प्राप्त कर रहें है
Posted inMadhya Pradesh