सावन माह के प्रथम सोमवारी को लेकर शिवभक्तों में खासा उत्साह देखा गया।इधर प्रशिद्ध शिद्धपीठ रजरप्पा के छिन्नमस्तिके मंदिर के निकट कई स्थानों से आये शिवभक्तों नें 20 फिट के विशाल शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भोले बाबा से सुख-समृद्धि का कामना किया।जहाँ मंदिर के पुजारी लोकेश पंडा नें बताया की पावन सावन माह में यहाँ पहुँच कर बाबा की पूजा करने से सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं।वहीं चितरपुर के प्राचीन शिवालय सहित जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई।पुजारी देवराज पंडित नें बताया की सावन माह में सोमवारी पूजन विशेष महत्व है इससे आदमी की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती है और पूरे परिवार में बाबा की कृपा बनी रहती है। ,,,,,,,,,,,,, बाइट-लोकेश पंडा,पुजारी रजरप्पा मंदिर बाइट-देवराज पंडित,चितरपुर शिवालय बाइट-शोम्पा पोद्दार,महिला श्रद्धालु
Posted inJharkhand