किसानों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, किसानों ने व्यापारी पर लगाया घटिया किस्म का बीज देने का आरोप किसानों को कृषि विभाग और सरकारी समितियों से बीज न मिलने के कारण किसानों ने महंगे दामों पर बाजार में व्यापारियों के यहां से मूंगफली का खरीदा गया बीज लेकिन बीज बोने के बाद उसमें अंकुर नहीं आया पीड़ित किसानों ने व्यापारी को बताया और कहां कि आपने जो बीज दिया था वह खराब निकला है तो किसानों और व्यापारी के बीच नोकझोंक होने के बाद पीड़ित किसानों ने एकजुट होकर कलेक्टर के नाम जतारा तहसीलदार को एक ज्ञापन साथ ही किसानों ने व्यापारी पर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए थाना जतारा पुलिस को भी एक आवेदन पत्र सौंपा है और व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही मांग की है। किसानों का कहना है कि अगर बीज दूसरा नहीं दिया गया,या बीज की पूरी पूरी राशि वापिस दिलाई जाये नहीं तो किसानों ने कहा है कि आत्महत्या को मजबूर हो रहे है। जिसकी जवाबदारी व्यापारी की होगी,
Posted inMadhya Pradesh