राजधानी के सोडाला में स्थित ग्रीन वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों ने कलात्मक अभिव्यक्ति से आकर्षक और समाज हित में सकारात्मक संदेश देने वाले प्रोजेक्ट बनाए। इन कलाकृतियों में प्रमुख रूप से जल सेचन विधि, सौर ऊर्जा प्रणाली, बूंद बूंद सिंचाई प्रणाली, सौर मंडल, ज्वालामुखी आदि आकर्षण का केंद्र रहे। प्रदर्शनी में आए अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए इन कलाकृतियों के बहुत सराहा और प्रशंसा की। स्कूल के अकैडमिक कॉर्डिनेटर शिवीत शर्मा ने बताया की पढ़ाई बच्चों जब थ्योरी के साथ प्रेक्टिकल में जब ये खुद कर के देखते है तो उन्हें ज्यादा अच्छे से समझ आता है और लंबे समय तक याद रहता है। जो प्रोजेक्ट बच्चों ने अभी बनाए हैं वह जब इन्हें पढ़ाया जाता है तो इन्हें पढ़ने के दौरान कठिनाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पारंपरिक शिक्षा के अलावा इस तरह के एक्टिविटी पर भी ध्यान दिया जाता है जिससे बच्चों का सार्वांगिक विकास हो सके।
Posted inRajasthan