Location loyabad amit kumar 9608384820 बाघमारा अनुमंडल में अवैध खनन और कोयला चोरी की शिकायत करना पड़ा भारी कांग्रेस नेता वीरेंद्र पासवान को , लोयाबाद थाना से महज कुछ ही दूरी पर और सेंदरा यादव पट्टी में उनके और समर्थकों के साथ जमकर मारपीट, लाठी डंडे, लात घुसो से पिटाई snmch रेफर बताते चलें कि जोगता ,केंदुआ ,पुटकी महुदा,कपूरिया थाना और आसपास के थाना ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला खनन और चोरी का विरोध करने पर कोयला तस्करों के गुर्गे द्वारा कांग्रेसी इंटक नेता वीरेंद्र पासवान के साथ एक ही रात में 25 से 30 संख्या में आए बाइक सवार अपराधियो ने लगातार दो बार जमकर मारपीट की गई इस मामले में लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है पर 36 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक किसी भी अपराधी का गिरफ्तार ना होना पुलिस की नाकामी दिखा रही है। वीरेंद्र पासवान की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज हेतु एसएनएमसीएच धनबाद रेफर किया गया। अस्पताल में उनसे मिलने कांग्रेस के नेता, कोयला तस्करों के मुखिया, पत्रकार , सामाजिक कार्यकर्ता, भीम संगठन, पासवान समाज सहित अन्य पहुंच रहे हैं और उनका हालचाल ले रहे हैं अवैध कारोबार करने वालों में चिंता का विषय बना हुआ है। वीरेंद्र पासवान ने मीडिया को बताया कि उनके ऊपर कोयला तस्करों के गुर्गे द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिसमें वह बाल-बाल बच गए है अंदरूनी गम्भीर चोटें आई हैं। लोयाबाद थाना प्रभारी राजन नाम द्वारा जल्दबाजी में खानापूर्ति हेतु प्राथमिकी दर्ज की गई है पर अभी तक किसी भी अपराधी का गिरफ्तार नहीं की गई है मैं पुनः अपना आवेदन सरायढेला थाना में दूंगा।
Posted inJharkhand