प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंर्तगत राजाबथान मंे 15वीं वित आयोग के तहत 749000 रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक दामोदर रावत के द्वारा किया गया।इस दौरान पंचायत की मुखिया सुभद्रा देवी भी मौजूद रही।क्षेत्रीय विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि जब तक प्राथमिक विद्यालय का निर्माण नही हो जाता है तबतक इस क्षेत्र के बच्चों को सामुदायिक भवन में शिक्षा दिया जाये।आगे उन्होनें ग्रामीणो से कहा कि शिक्षा आज के जगत में बहुत ही महत्वपूर्ण है।इसलिये अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित न करे।क्योकि आपका बच्चा अगर अच्छी शिक्षा ग्रहण करता है उनका भविष्य बनेगा।आज सरकार स्कूली बच्चों को सभी सुविधा प्रदान कर रही है सिर्फ आप अपने बच्चों को विद्यालय प्रत्येक दिन ससमय भेजे।वही पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिये विधायक ने कहा कि आप अपने जीवन को सुरक्षित रखने,स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिये पेड़ पौधा अवश्य लगाये।विधायक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहर से लेकर हर गांव हर गली तक विकास पहुॅचाने का काम कर रहे है।मौके पर जदयू नेता शैलेंद्र रावत,प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार दास,प्रो.सिद्धेश्वर मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Posted inBihar