मंडला – शासकीय सीएम राइस स्कूल में छत से टपक रहा बारिश का पानी

जिला मुख्यालय से 20किलोमीटर ग्राम पंचायत सागर में संचालित, सीएम राइस स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर   सीएम राइस स्कूलों के लिए सरकार के द्ववारा सभी व्यवस्था करने कि बात कि जा रही है किंतू आदीवासी बहुल्य जिला मंडला के ग्राम पंचायत सागर में संचालित सीएम राइस विद्यालय कि हालात बहुत ही दयनीय है,आपको बता दें उक्त विद्यालय कि छतों से जगह जगह पानी टपक रहा है,जिस के कारण बच्चों को बैठने में बहुत दिक्कत होती है,और ऐ स्थिती है कि एक ही कमरे में एक से अधिक क्लास के छात्रों को एक साथ बैठना पडता  है,इसके अलाबा,विद्यालय कि विजली व्यवस्था भी गडबड है,और अगर हम मध्यान्ह भोजन कि बात करें तो, किचिन सेट के बगल से लगी पूराना किचिन सेट कचरा घर में तब्दील हो गया  है,एवं मंडला जिले के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत सागर में संचालित सीएम राइस विद्यालय कि हालात बहुत ही बदहाल एवं शर्मनाक है,जबकि सरकार द्ववारा सीएम राइस विद्यालयों में होने बाली हर कार्य के लिए सरकार द्ववारा अच्छा वजट स्वीकृत किया जाता है फिर भी मंडला जिले में संचालित सीएम राइस स्कूलों कि हालात बदहाल है,अब इसे सरकार कि गलती समझें, या विभागीय अधिकारियों कि उदासीनता,या फिर विद्यालय निर्माण करने वाली ऐजेसी की लापरवाही,मंडला जिला के अंतर्गत आने बाली ग्राम सागर में संचालित सीएम राइस स्कूल कि बदहाल व्यवस्था पर सुधार कराने शासन ध्यान ताकी उक्त विद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राओं एवं विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों किसी तरह कि परेशानी ना हो,सीएम राइस स्कूल सागर के बच्चों से लेकर शिक्षक तक विद्यालय कि गडबड व्यवस्था से परेशान हैं,इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्राचार्य महोदय से बातचीत करने कि कोशिश किया गया किंतू, प्राचार्य महोदय इस विषय में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं,आखिर सर्वसुविधा युक्त सीएम राइस विद्यालय कि इस बदहाली के लिए जिम्मेदार कोन है एक जांच का विषय है,

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *