स्वीडन में बकरीद के मौके पर कुरान जलाए जाने की gघटना ने मुस्लिम दुनिया को गुस्से से भर दिया है. सभी इस्लामिक देशों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए स्वीडन से लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को रोकने को कहा है. इस मामले को लेकर आज झरिया के शिमला बहाल बस्ती के युवाओ ने हाथो मै तख्ती लेकर स्वीडन के खिलाफ नारे बाजी की और विरोध प्रदर्शन किया कारी फैजाइल ने कहा कि मुसलमान ये कभी बर्दाशत नहीं कर सकता है कि कोई कुरान कि बेइज़्ज़ती करे अल्लाह ने इस किताब को नाज़िल किया और वो ही इसकी हिफाज़त करने वाला है इस मौके पर लोगों ने स्वीडन कि हुकुमत के खिलााफ ज़बरदस्त विरोद्ध किया ।
Posted inJharkhand