खेतिया प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लेकर क्षेत्र में ग्रामीण जनों की शिकायतें लगातार मिलती रही ग्राम निसरपुर से मोरतलाई के लिए निर्मित की गई सड़क बनने के साथ टूटने लगी वही इस मार्ग में आने वाली पुलिया का निर्माण अधूरा होने से बारिश में नागरिक परेशानी उठा रहे हैं जिसके चलते ग्राम मोरतलाई के निवासियों ने ग्राम पंचायत के सरपंच मोतीराम बोरसे के नेतृत्व में खराब सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों को चेताया व ग्रामीण जन ख़राब सड़क निर्माण की शिकायत हेतु अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पानसेमल जाने के लिए भारी संख्या में एकत्रित हुए। ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को दूरभाष पर सूचना देने के बाद वे ग्राम मोरतलाई पहुंचे जहां खड़ी भीड़ ने अधिकारियों का घेराव करते हुए खरी-खोटी सुनाई।निसरपुर ग्राम के निकट अधूरा पुलिया निर्माण परेशानी भरा है पुलिया पानी के बहाव से अलग दिखाई दे रही जिससे बस्ती में पानी भरेगा।सड़क निर्माण को लेकर निश्चित अनियमितता हुई है ग्रामीणों की शिकायत पर वहां पहुंचे श्री दुबे ने तत्काल निर्माण एजेंसी को फोन लगाकर खराब सड़क निर्माण हटाकर नई सड़क बनाने के लिए कहा है साथ ही ग्रामीणों को उन्होंने आश्वस्त किया कि गलत काम बर्दाश्त नहीं होगा,समस्या का निदान 2 दिन में कर देंगे।कुछ ही देर बाद सड़क के हिस्से को तोड़ने का कार्य प्रारंभ हो गया है ज्ञात रहे कि संपूर्ण विकास खंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अनेक निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जिसको लेकर जिसके घटिया निर्माण को लेकर आरंभ से ही शिकायतों का दौर जारी है किंतु ग्रामीण अपने गांव की सुविधा के लिए स्वयं आगे बढ़कर सहयोग करते हैं ऐसे में किए गए घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश होना स्वाभाविक है।
Posted inMadhya Pradesh