प्रदेश भर में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी है पिछले तीन – चार दिनों से पहाड़ी क्षेत्र में हो रही घनघोर बारिश से मैदानी क्षेत्र के जनपद उधम सिंह नगर में भारी बारिश होने के बाद बरसाती नदी नाले उफान पर चल रहे हैजिसके चलते जसपुर में फीका नदी भी उफान पर चल रही है जिसको देखते हुए प्रसाशन द्वारा पहले से ही जसपुर के राजपुर गांव में बाढ़ चौकी बनाई गई थी फीका नदी में ज्यादा पानी के कारण राजपुर गांव का बंदा क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी जसपुर को दी गई उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर निरीक्षण करने पहुँची वंही सिंचाई विभाग द्वारा बंदे की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है । लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा कार्य गुणवत्ता पर ग्राम प्रधान पूरनपुर ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर फीका नदी के क्षतिग्रस्त बंदे को मजबूती के साथ कार्य कराए जाने को लेकर विरोध जाहिर किया जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में लोहे का जाल लगाकर भूमि कटाव रोकने का काम शुरू किया । वाइट – विनोद कुमार ( जे ई सिचाई विभाग) वीओ – वही पूरनपुर ग्राम प्रधान हिर्देश सिंह विजय सिंह ने मीडिया से रूबरू होते बताया कि यह बंदा पिछले वर्ष भी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारी को दे दी गई थी लगातार 1 वर्ष से प्रशासनिक अधिकारियों को खेत कराया जा रहा था लेकिन बंदर छतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन की नींद खुली और बंदर छतिग्रस्त होने पर खानापूर्ति की जा रही थी जिसका विरोध करने पर अब कुछ संतोषजनक कार्य किया जा रहा है वाइट – हिर्देश सिंह (ग्रामप्रधान पूरनपुर ) वीओ – वही उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि राजपुर गांव में बंदा क्षतिग्रस्त हो गया था जो पिछले साल भी बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमे सिंचाई विभाग द्वारा एस्टीमेट बनाकर शासन में भेजा गया है ओर सिंचाई विभाग द्वारा तात्कालिक कार्य करते हुए एक हजार सेंड किट डाली जा रही है ताकि इसका प्रभाव कम हो सके साशन से मंजूरी मिलने के बाद यंहा पक्का निर्माण कार्य किया जाएगा । बाईट- सीमा विश्वकर्मा ( उपजिलाधिकारी जसपुर) एफ वीओ – अब देखने ओके बात होगी कि क्या प्रशासन राजपुर पूरनपुर के लिंक मार्ग बंदे को मजबूती से कार्य करा कर ग्राम राजपुर समेत कई गांव के ग्रामीणों व किसानो की अन्नदाता कहे जाने वाली नांदेही चीनी मिल की सुरक्षा कब्ज बने बन्दे को कब तक कितनी जल्दी मजबूती के साथ कार्य करा पाएंगे या पूर्व वर्षो की तरह हैं लीपापोती कर किसी अप्रिय घटना की इंतजार में रहेंगे। जसपुर से प्रदीप श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Posted inchattisgarh