राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश से पूरा सिस्टम चरमरा गया है। जगह-जगह पानी भर गया है। सड़कों से लेकर गलियों और अंडरपास तक में जलजमाव है। कीचड़ ने रास्ते रोक दिए हैं ।लोगों की परेशानियां और मुसीबतें बढ़ गई है। इस बीच, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पूरे मैन पावर के साथ हालात से निपटने के लिए ग्राउंड में उतर आई है दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अफसरों की रविवार की छुट्टी कैंसिल कर दी है। इन सभी अधिकारियों को फील्ड पर रहकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया है। बता दे कि दिल्ली में 40 साल बाद रिकॉर्ड बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 1983 के बाद जुलाई में 1 दिन में रिकॉर्ड बारिश हुई है चुनौतियां बढ़ने पर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि संबंधित अफसरों को समस्या ग्रस्त इलाकों में जाकर निरीक्षण करना होगा और रास्ता सुगम, साफ सफाई करवाने के लिए कहा है। मेयर और मंत्रियों को भी निरीक्षण करने को कहा जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, शनिवार को दिल्ली में 126 मिलीमीटर बारिश हुई। मॉनसून सीजन की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में पर सब लोग जलभराव से काफी परेशान हुए। आज रविवार दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर समस्या ग्रस्त इलाके का निरीक्षण करेंगे। सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी कैंसल कर दी गई है इन सभी अफसरों को ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए गए हैं।