लखीसराय जिले के हलसी थाना परिसर में भूमि निष्पादन को लेकर अंचलाधिकारी विवेक कुमार तथा थानाध्यक्ष राजेंद्र शाह के संयुक्त नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया।जहां नए पुराने कुल नौ मामले की सुनवाई हुई। जिसमें चार मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों के आपसी सहमति के बाद ऑन द स्पॉट कर दिया गया।वहीं किन्हीं कारण से बचे अन्य मामले की सुनवाई अगली तारीख पर टाल दी गई है।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी विवेक कुमार ने बताया की निष्पादित मामलों में मोहद्दीनगर से नीलम देवी पति रामबालक नोनिया बनाम वासुदेव नोनिया, सुरेंद्र नोनिया,राजेंद्र नोनिया के बीच का मामला था।राता गांव से हीरा महतो के पुत्र श्रीचन कुमार बनाम बाखोरी महतो के पुत्र विनो महतों के बीच,धीरा गांव से शम्भू मिस्त्री की पत्नी मीना देवी बनाम कामदेव यादव के पुत्र अवधेश यादव के बीच तथा गेरुआ पुरसंडा गांव से दिनेश प्रसाद सिंह बनाम दामोदर महतो के बीच के मामले का निष्पादन सामिल है।
Posted inBihar