ॐ जय श्री हनुमंते नमः….. संसार के पालन हार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे‚ हम सबके प्राण आधार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे 🙏 जय श्री राम जय संकट मोचन हनुमान 🚩🕉🔱 8 जुलाई 2023 श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मे नर्मदाखंड महाआरती समिति के तत्वाधान में राम भक्त हनुमान जी की साप्ताहिक संगीतमय महाआरती पवित्र श्रावण मास पर पंडित दीपक तिवारी आचार्यत्व में गुप्ता साउंड वाले श्री राम नारायण गुप्ता श्रीमती श्यामा गुप्ता जी की 50 मी वैवाहिक वर्षगांठ पर परिवार द्वारा पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ पूजन अर्चन संपन्न किया गया इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु जनों ने सामूहिक रूप से श्री राम स्तुति श्री हनुमान चालीसा श्री हनुमान जी की महाआरती का गायन किया गया गौरतलब है कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर महाआरती समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार को हनुमान लला की संगीतमय महाआरती विगत 3 वर्षों से 184 सप्ताह से निरंतर जारी है शनिवार में आयोजित होने वाली इस साप्ताहिक संगीतमय महाआरती के पश्चात समिति की भजन मंडली के सदस्यो द्वारा भजनों की अनुपम प्रस्तुति की गई भजनों की प्रस्तुति आकाशवाणी कलाकार संदीप तिवारी बालक दास वैद्य नीरज दुबे पंडित विद्याचरण पाराशर पंडित श्यामाचरण पाराशर श्यामाचरण झारिया सालक राम साहू धर्मेंद्र चौबे विजय ट्रेलर आदि सहयोगियों के द्वारा महाआरती संपन्न हुई कार्यक्रम समापन पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया * श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा आदरणीय गुप्ता जी को तिलक रोली चंदन बंदन से स्वागत कर वैवाहिक वर्षगांठ की 50वीं सालगिरह पर आत्मीय शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथ ही बालू उमरे की वैवाहिक वर्षगांठ पर फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर ईनकी रही उपस्थिति नर्मदा प्रसाद गुप्ता रघुनाथ राय दीपक सराठे अभिषेक दुबे विनोद गुप्ता नितिन गुप्ता मुकेश गुप्ता नंदू गुप्ता राकेश गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता नीरज गुप्ता मनु गुप्ता राजेश गुप्ता रज्जू मास्टर अभिनव अभिजीत का पार्थ गुनगुन कौशिकी काव्या बबलू गुप्ता शीलू गुप्ता बसंत दुबे परसोत्तम पटेल सुरेश शर्मा अजीत गुप्ता महेंद्र पटेल निहाल अग्रवाल बालू उमरे नीरज नेमा दीपक सोनी मुकेश चढ़ार रानू एकांत मनोज नामदेव ओमप्रकाश साहू नीरज नेमा निहाल अग्रवाल नवीन सोनी मुकेश ठाकुर दीपक सोनी शर्वेश जोशी रानू एकांत शिवम मनोज नामदेव बटुक सेवक अक्षत सराठे एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के कार्यकर्ता बंधु व मातृशक्ति की उपस्थिति सराहनीय थी
Posted inMadhya Pradesh Uncategorized