आज दिनांक 8/7/23 को डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रूसिया में टीकाराम साहू की हत्या कर दी गई है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा श्री दीपक कुमार शुक्ला साहब के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस) श्री अजय मिश्रा अनुभाग लटेरी के नैतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी बी.डी.सिह, सउनि जगदीश सिह भिलाला , सउनि ओमप्रकाश रघुवंशी प्र.आर. संजय दांगी , आर. राहुल रघुवंशी, सैनिक श्याम मीना व सैनिक पिन्टू यादव को शामिल किया गया उपरोक्त टीम टीकाराम साहू के घर पहुंची जहां टीकाराम साहू का शव खटिया पर पड़ा था शरीर पर जगह जगह कुल्हाड़ी के निशान होकर खून निकल रहा था मृतक टीकाराम साहू की पत्नि रामप्यारी साहू ने सरपंच राजपाल कुशवाह के साथ थाना आकर बताया कि मेरे बड़े लड़के कमल सिंह ने कुल्हाड़ी मारकर मेरे पति टीकाराम साहू की हत्या कर दी है फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अप.क्र 112/ 23 धारा 302 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना मृतक टीकाराम साहू के घर पहुंचकर शव पंचायत नामा की कार्यवाही की गई । मृतक टीकाराम साहू का पोस्टमार्डम कराया गया । मौके पर आरोपी कमल सिह को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई घटना स्थल पर घटना में प्रयुक्त 01 लोहे की कुल्हाड़ी जिसमें लकड़ी का बैठा लगा है जप्त की गई आरोपी कमल सिह से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है । विशेष भूमिका— उनि बी.डी.सिह सउनि जगदीश सिह भिलाला , सउनि ओमप्रकाश रघुवंशी प्र.आर. संजय दांगी , आर. 101 राहुल रघुवंशी, सैनिक श्याम मीना , सैनिक पिन्टू यादव
Posted inMadhya Pradesh