पंचायत चुनाव में रानीगंज ब्लॉक के जेमेरी ग्राम पंचायत के विभिन्न बूथों पर तृणमूल कांग्रेस पर बूथ लूटने का आरोप भाजपा एवं सीपीएम ने लगाया है। सबसे बड़ी घटना घटी जेमेरी ग्राम के फ्री प्राइमरी स्कूल के बूथ संख्या 34, 35 एवं 36 नंबर बूथ के बाहर। जहां माकपा के जिला परिषद के प्रार्थी सागर बनर्जी के ऊपर कथित तौर पर गोली चलाने का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। इस घटना को लेकर सागर बनर्जी ने बताया कि स्थानीय तृणमूल नेता के सह पर बाहर से मुंह बांधे हुए कुछ लोग बूथ के अंदर प्रवेश कर रहे थे जिसे रोकने की कोशिश की गई जिसके बाद उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की तथा उन लोगों के द्वारा मेरे ऊपर दो राउंड गोली चलाई गई एक गोली मेरे हाथ को छूकर निकल गई। जिस वजह से मै बाल बाल बचा। इसके बाद हम लोगों ने स्थानीय जनता के साथ मिलकर उन लोगों को वहां से खदेड़ा। सुबह से ही तृणमूल कांग्रेस द्वारा इलाके के विभिन्न बूथों को लूटने मारपीट करने की खबरें सामने आ रहे थे कई जगहों पर बूथ लूटा गया है इस बात को भी लूटने बाहर से तृणमूल के गुंडे आए थे परंतु ग्रामीणों के विरोध से इस बूथ को लूटने से हम लोगों ने बचा लिया है। वही इस घटना में ग्रामीणों ने मिलकर इस मामले में लिप्त एक को पकड़ लिया एवं उसे जमकर मारा पीटा जिसमें उस वक्त माथा फट गया वहीं इस घटना में एक इनोवा कार प्रयोग में लाई गई थी जिसे ग्रामीणों ने रोक लिया बाद में आरोप है कि पुलिस ने एक तरफ ग्रामीणों को रोककर उस कार को निकलने में मदद की। इस घटना को लेकर व्यापक उत्तेजना शाम तक बनी रही एवं घटनास्थल पर डीसीपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस एवं रैफ के जवान मौके पर तैनात रहे।
Posted inWEST BENGAL