लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल रोड में अबैध तरीके से आनिबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालन होने का पर्दाफाश स्वास्थ्य विभाग ने किया हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के प्रभारी डॉ0 राजेश भारती ने उक्त सेंटर पर पहुंचकर अबैध अल्ट्रासाउन्ट सेंटर का फर्दाफास किया। सीएचसी प्रभारी के सूचना पर वरीय उप समाहर्ता के साथ स्वास्थ्य विभाग जांच टीम की मॉनिटरिंग कर रहे डॉ श्रीनिवास शर्मा ने मौके पर पहुंच कर हलसी थाना पुलिस के सहयोग से केंद्र को सील कर दिया है। हालांकि केंद्र संचालक मौके से भागने में सफल रहा है। इस संदर्भ में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजेश भारती ने बताया कि एक सप्ताह से सूचना मिल रही थी कि हलसी में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउन्ड सेंटर का चल रहा हैं। उक्त सूचना के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राजेश भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार एवं अवनीश कुमार अवैध तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचे। डॉ0 राजेश भारती जब सेंटर पर पहुंचे तो सेंटर के आगे एक टेबल पर एक लड़का बैठा था उससे पूछा कि डॉक्टर साहब कहाँ हैं तो लड़का ने बताया कि डॉक्टर साहब अंदर है। प्रभारी जब डॉक्टर के पास गए एवं उक्त अल्ट्रासाउन्ट संचालन की कागजात की मांग तो डॉक्टर भाग निकला। प्रभारी एवं स्थानीय पुलिस ने जब उक्त अबैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुँचकर जांच किया तो सेंटर देव इमेजिंग सेंटर नाम का पर्ची एवं बहुत से कागजात मिले। इसके अलावे उसके सेंटर से प्रखंड के विभिन्न गाँवो में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं का नाम अंकित कागजात मिला। आशा कार्यकर्ताओं की नाम अंकित होने से यह स्पष्ट होता है कि आशा कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सेंटर में लाकर भ्रूण लिंग का परीक्षण कराकर लड़की होने के बाद उसकी गर्भपात कराई जाती होगी । वही इस संदर्भ में वरीय उप समाहर्ता प्रिया कुमारी बताई कि फिलहाल सेंटर को शील कर संचालक का नाम पता कर कार्यवाई की जायेगा।
Posted inBihar