श्रीधाम विगत दिवस स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रति वर्ष माह जुलाई को डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है डेंगू,मलेरिया चिकुनगुनिया के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप धाकड़ एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.हेमंत लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था उल्लेखनीय हैकि मानसून के प्रारंभ के साथ ही मच्छरों के उत्पत्ति स्थल बढ़ जाने से डेंगू एवं अन्य वाहक जनित रोग जन्य परिस्थितियां निर्मित हो जाती हैं मच्छर जन्य रोग डेंगू एवं चिकुनगुनिया के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जुलाई माह को डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान मच्छरों की पैदावार को रोकने एवं डेंगू तथा अन्य नित रोगों की रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार रथ द्वारा प्रचार- प्रसार किया जाता है प्रचार रथ जिले के सभी 6 विकासखंडों के प्रमुख हाट बाजारों एवं डेंगू संभावित ग्रामों में डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया एवं अन्य वाहक जनित रोगों के प्रति प्रचार- प्रसार करेगा डेंगू, चिकुनगुनिया के वाहक एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं इसकी पैदावार को रोकने के लिए आम नागरिकों को आवश्यक उपाय बताये गये हैं। एडीज मच्छर पैदावार की रोकथाम के आवश्यक उपाय एडीज मच्छर की पैदावार रोकने के लिए लोगों को अपने घरों की सभी पानी की टंकियों को ढक कर रखने तथा इनमें मछर का प्रवेश नहीं होने की सलाह दी है,सभी कंटेनर कूलर, पक्षी के पानी पीने का बर्तन, फूलदान,गमले,मनीप्लांट आदि को सप्ताह में एक बार अवश्य खाली कर सूखा कर पुन: उपयोग में लें,शौचालय की टंकी, मटका आदि की नियमित साफ- सफाई की जाये। छत पर रखे सामान, टायर,अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट कर दें या इनमें बरसात का पानी जमा न होने दें,ताकि इसमें एडीज मच्छर के लार्वा की उत्पत्ति को रोका जा सके,नालियां गटर एवं छत पर जमा पानी की निकासी सुनिश्चित करें तथा नालियों व गटर में जमा हुआ पानी में जला हुआ ऑयल या केरोसिन डालें व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनें,मच्छर प्रतिकर्षक क्रीम क्वाईल शाम के समय नीम की पत्तियों का धुंआ तथा सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें जिससे मच्छर के काटने से स्वयं को बचाया जा सके….3
Posted inMadhya Pradesh