बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे NCP के 51 विधायक’ प्रफुल पटेल का दावा। एंकर = एनसीपी में मचे सियासी घमासान के बीच नेताओं में बयानबाजी भी शुरू हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल ने बड़ा बयान दिया है। अजित पवार के साथ एनसीपी में बगावत करने वाले प्रफुल ने कहा कि पार्टी के 51 विधायक बीजेपी के साथ सरकार बनाना चाहते थे।
Posted inMumbai
मुंबई – ‘बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे NCP के 51 विधायक’ प्रफुल पटेल का दावा।
