ग्राम पंचायत सिंहपुर छोटा ग्रामीणों और पटवारी ने किया खुलासा न्यूज इंडिया 24 रिपोर्ट ने जब निर्माण कार्य की जानकारी ली मामला जनपद पंचायत बाबई चीचली के ग्राम पंचायत सिंहपुर छोटा का है जहां पांचवें वित्त आयोग से बनने वाले सार्वजनिक चबूतरा निर्माण का कार्य उपसरपंच महोदय के परिवार बालों के निजी खेत में होता पाया गया इस संबंध में ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव सरपंच से मामला जाना तो पहले उनके द्वारा बताया गया कि वह भूमि शासकीय है लेकिन वही बात स्थानीय लोगो से और पटवारी जी से नक्शा खसरा दिखाकर उस जगह की पड़ताल की गई तो आलोप बाई पत्नी अंधेर सिंह कौरव के नाम से 489/1 खसरा दर्ज है जो कि निजी भूमि है जिस पर पांचवें वित्त से बन रहे सार्वजनिक चबूतरा निर्माण को निजी स्वार्थ से खुद के खेत में बनवा कर भविष्य में अपने कब्जे में लिया जाएगा जबकि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने सरकारी राशि से निजी खातेदारी की भूमि में निर्माण कार्य करवाए जाने को गलत माना है। इसके बावजूद भी निजी खातेदारी की भूमि में सरकारी राशि से निर्माण कार्य करना पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक संपत्तियों का निर्माण राजकीय/ग्राम पंचायत की भूमि पर ही करवाया जाएगा। निजी खातेदारी की भूमि में निर्माण कराना गलत है तथा इस क्रम में संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाती हैं। गौरतलब है कि जिलें कि ग्राम पंचायत सिंहपुर छोटा में खातेदारी की भूमि पर सरकारी राशि से चबूतरा टीन शेड निर्माण कार्य करवाकर राशि के दुरुपयोग का मामला सामने आया हैं।
Posted inMadhya Pradesh