मूंग उपार्जन को लेकर दिन प्रतिदिन नर्मदापुरम जिले का किसान चिंतित हो रहा है इस मुख्य विषय को लेकर क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन की बैठक जिला कलेक्टर नीरज सिंह के साथ संपन्न हुई। जिला प्रवक्ता किसान केशव साहू ने बताया किसानों की मूंग की फसल विक्रय हेतु स्लाइड सिस्टम मैं खसरा एवं मूंग बिक्री हेतु पोर्टल पर मात्रा ना होना एवं सत्यापन नहीं दिखाना सरकार ने जिस प्रकार सैटेलाइट को महत्वता सत्यापन के लिए दे रही है। जो कि सही से सत्यापन नहीं दर्शा रहा है तो संगठन ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से अनुरोध किया है की राजस्व अमले को अभी भी किसानों के खेतों में भेजकर जो अभी जो अवशेष खेतों में बकाया है। जो बखरनी के उपरांत भी मूंग उग रही है वह एक जीता जागता सत्यापन है। कि किसानों ने अपने खेतों में मूंग की फसल लगाई थी ।कलेक्टर द्वारा विश्वास दिलाया गया है कि तत्काल राजस्व टीम को गठित कर सर्वे कराया जाएगा। एवं शुक्रवार तक मूंग खरीदी को लेकर काफी स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। एक हफ्ते मैं किसानों की समस्याएं मूंग खरीदी को लेकर दुरुस्त नहीं की जाती तो किसानों के साथ मिलकर क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन आंदोलन के रूप में अपनी समस्याओं को बड़ी मजबूती के साथ रखेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर संगठन के के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत बाबूजी जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन पटेल संगठन के सक्रिय सदस्य जिला प्रवक्ता किसान केशव साहू साहित्य अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे
Posted inuttarpradesh