गुना – पत्रकारों की सूचना पर गुना पुलिस ने पकड़ा अबैध कबाड़े का ट्रक

लेकिन अभी तक नही हुई किसी भी तरह की जांच पड़ताल पत्रकारों के दबाब में हटाया गया ट्रक से तिरपाल दिखाई दिया phe विभाग व नगर पालिका का सामान Phe के कर्मचारियों को माल दिखाने से पुलिस ने किया मना जांच चल रही है कहकर पुलिस ने झाड़ा अपना पलड़ा आनन फानन में रात ही रात में कारोबारी ने दूसरे ट्रक में माल भरबा कर खाली कराई गोडाउन पत्रकारों के द्वारा दूसरे उक्त ट्रक की जानकारी देने के बाद भी नही पहुंची पुलिस नही की गई उक्त ट्रक के ऊपर कोई कार्यबाही ● गुना, संवाददाता गाड़ी छुड़ाने पुलिस पर बना रहे भारी दबाव कैंट थाना पुलिस ने तिरपाल से ढका हुआ गोपालपुरा के पास एक ट्रक पकड़ा है मामले की भनक जैसे ही मीडिया कर्मियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे जानकारी लेने पर पता चला कि उक्त ट्रक में कबाड़ा भरा हुआ है जो कि तिरपाल से ढक रहा है मामले की जानकारी अवैध कारोबार करने वालों के आकाओं को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में अपने पावर का इस्तेमाल कर अवैध गाडी को छुड़ाने का प्रयास किया नानाखेड़ी पर चल रही अवैध कबाड़े की दुकान लेकिन मीडिया कर्मियों के द्वारा मामले की जानकारी थाना प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक को दी तब कहीं जाकर काफी मशक्कत के बाद ट्रक को उक्त स्थान से कैंट थाना लाकर खड़ा कराया गया। कैंट थाना क्षेत्र के नानाखेड़ी इलाके में शराब दुकान के पास बड़ी कबाडे की गोडाउन संचालित की जा की जाती है जिसका संचालक सोनू राठौर नामक व्यक्ति बताया जाता है बहीं सूत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार सोनू राठौर का पार्टनर गुना शहर का एक बड़ा व्यापारी भी है। जो कि अवैध कारोबार को बगैर किसी अनुमति परमिशन व कागजात के संचालित करते हैं, सूत्र बताते हैं कि उक्त कबाड़ी की गोडाउन में चोरी का सामान भी बड़े पैमाने में खरीदा जाता है सूत्रों ने यह भी बताया कि नल-जल योजना के पाईप व आदिवासियों को मिलने वाले सरकारी योजना के इंजन पाइप व चुराई गई मोटर साइकिल व अन्य बाहन भी उक्त कबाड़ व्यवसाई खरीदते हैं। इलाके में होने वाली छोटी मोटी चोरियों का सामान भी उक्त कबाड़ी की दुकान पर खुलेआम बगैर किसी रोक- टोक के खरीदा जाता है। बहीं ट्रक पकड़ने के दूसरे दिन जब केंट थाने में कई पत्रकार एकत्रित हुए तो दबाब में केंट थाना प्रभारी ने ट्रक के ऊपर से तिरपाल को हटबाया जब देखा गया तो उसमें नगर पालिका के चेम्बर में लगाये जाने वाले चेनल जो गटर को ढकने में प्रयोग किये जाते है और phe विभाग के हेण्डपम्प,पाइप, छड़ व कई अबैध सामान साफ दिखाई दे रहा था। लेकिन उसके बाद तुरंत ही केंट थाना प्रभारी द्वारा उक्त कार्यबाही को रुकबा दिया गया, अगर शायद उक्त ट्रक को पूरा खाली कराया जाए तो हो सकता है कि चोरी से सम्बंधित कई और बड़े खुलाशा सामने आ जाएं। बहीं आज phe विभाग के अधिकारी ने हमे फोन पर बताया की इस खबर को देखकर phe विभाग भी सख्ते में आया और उन्होंने तुरन्त अपने कर्मचारियों को केंट थाने भेजा तो थाने में हमारे कर्मचारियों को यह बोलकर वापस कर दिया कि अभी इसकी जांच चल रही है जो भी जांच में सामने आएगा उसके बाद हम आपको सूचना दे देंगे। इस सम्बंध में जब सेलटेक्स अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की यह सेलटेक्स की भी बहुत बड़ी चोरी है अगर पुलिस द्वारा हमे लेटर पहुंचाया जाएगा तो हमारे द्वारा भी की जाएगी कार्यबाही। लेकिन इस बात से साफ जाहिर होता है की इतने बड़े काम को इन कबाड़ियों द्वारा पुलिस की नाक के नीचे संचालित किया जा रहा है और पुलिस आखिर इनके ऊपर कार्यबाही करने से क्यों पीछे हट जाती है। बहीं गुना पुलिस अधीक्षक राकेश सगर के अनुसार उक्त मामले में धारा 379 व 411 की कायमी कर ली गई है और अभी इसकी जांच चल रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *