5 रुपये में मिल रहा गरीब व असहाय लोगों को भरपेट भोजन ..

5 रुपये में मिल रहा गरीब व असहाय लोगों को भरपेट भोजन

नर सेवा नारायण सेवा समिति रजि० अलीगढ़ द्वारा हुआ मां अन्नपूर्णा सीता रसोई का उद्घाटन

अलीगढ़ – आज गौशाला नगला मसानी नर सेवा नारायण सेवा समिति रजि० अलीगढ़ द्वारा खैर रोड स्थित नगला मसानी में मां अन्नपूर्णा सीता रसोई का उद्घाटन अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, शहर विधायिका मुक्ता संजीव राजा, महानगर अध्यक्ष भाजपा विवेक सारस्वत, पूर्व महापौर शकुंतला भारती द्वारा किया गया। जिसमें नर सेवा नारायण सेवा समिति की उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता व कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लक्ष्क्षो ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हमारी गौशाला के लिये समर्पित स्व: अभिराम गोयल जी का सपना था गरीबों के लिये कुछ किया जाये तो आज हमारी समिति ने नर सेवा नारायण सेवा की सोचकर यहां नगला मसानी गौशाला में मां अन्नपूर्णा सीता रसोई का उद्घाटन किया गया है। जिसमें कि कोई भी निर्धन गरीब व असहाय बन्धु मात्र 5 रुपये में यहां मां अन्नपूर्णा सीता रसोई में अपना पेट भर सकता है जिसके लिए हमने यहां टोकन की व्यवस्था की है पहले 5 रुपये का टोकन लें और आराम से बैठकर भरपेट भोजन करें। मां अन्नपूर्णा सीता रसोई भोजन सुबह 11 बजे से और सांय 7 बजे से प्रारंभ हुआ करेगा। मां सीता रसोई का उद्घाटन करने आते अलीगढ़ सासंद सतीश गौतम ने कहा कि इस भोजनालय की जितनी प्रशंसा कि जाये कम है आज के समय में मात्र 5 में भरपेट गरीबों के लिये यह भेजनालय खोलना पूरी समिति इसके लिये बधाई की पात्र है।वहीं शहर विधायिका मुक्ता संजीव राजा ने कहा कि जहां भोजनालय की यहां व्यव्स्था की गई है यहां कोई धूप में खडे होकर भोजन न करें इसके लिये शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा ने टीन सैट डलवाने की घोषणा की है। इस उद्गाटन में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, शकुन्तला भारती, समिति के अध्यक्ष कुलसुमन गोयल, उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लक्ष्क्षो, भोजनालय व्यव्स्था प्रमुख अविनाश छोटू, दिनेश डिब्बा, सुभाष माहेश्वरी, श्याम जी कपडे वाले, स्वयंभू सिद्दार्थ, मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त, ह्रदेश पप्पू, अनुपम सज्जू, मनोज चौधरी, जुबिन वार्ष्णेय, अमन गुप्ता, दीपू, सीमा गुप्ता, अनीता गुप्ता, प्रभात सिंह, आदी
अलीगढ़ से प्रेम अग्रवाल की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *