झाझा-घर में सो रहे एक युवक विषैला सांप ने काट लिया जिसके बाद युवक को परिजनों ने झाड़फंूक करवाने लगा और जब युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया।जहाॅ युवक का चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया और स्थिति नाजुक देखकर डाॅक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया।मामला प्रखंड क्षेत्र के परासी गांव का है।वही युवक की पहचान जीवन दास का 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार दास के रूप में हुई है।युवक के पिता ने बताया कि सुबह को जब मेरा पुत्र सोये हुये था तो उसी वक्त उसके हाथ में सांप ने काट लिया जिसके बाद मेरा पुत्र हल्ला किया तो हमलोगों ने सांप को उस वक्त मार दिया और कुछ घंटे के बाद अचानक मेरे पुत्र की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद लगभग ढेड घंटा झाड़फूंक करवाया लेकिन मेरे पुत्र की तबीयत और बिगड़ते चला गया जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिये लाया।
Posted inBihar