ग्वालियर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधिकारियों द्वारा नगर निगम और स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ तानसेन नगर से अचलेश्वर रोड होते हुए महाराज बाड़े तक सड़कों का निरीक्षण किया गया इस दौरान एम आई टी एस कॉलेज की विषय विशेषज्ञ भी मौजूद रही और शहर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उनके सुझाव भी पुलिस द्वारा लिए गए. एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि सोशल इंजीनियरिंग की मदद से शहर की सड़कों को ट्रैफिक जाम और वाहन पार्किंग की समस्या से मुक्त करने के लिए यह कोशिश की जा रही है जिसमें कई अहम सुझाव भी सामने आए हैं और इनको जल्द अमल में लाया जाएगा जिससे शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके और सड़कों पर दिन रात मेहनत करने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी थोड़ी राहत मिले.
Posted inMadhya Pradesh