लखीसराय जिले के पड़ने वाले मननपुर रेलवे स्टेशन का हाल बरसात में कैसा है यह देखते ही बन रहा है। यहां हाल के दिनों में स्टेशन पर पिचिंग कर समतल करने का काम किया गया लेकिन समतलीकरण की जांच करने पर पाया गया कि इस प्लेटफार्म पर पानी जहां-तहां जमा हो जा रहा है जिससे लोगों को ट्रेन से उतरने और ट्रेन पर चढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार डेली पैसेंजर एसोसियएशन के जेनरल सेक्रेटरी सत्यप्रकाश कुमार उर्फ संजय महाराज,महेश्वर पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष,यात्री संग कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार मोदी ने कहा कि हमलोगो ने जांच किया और पाया कि काम गड़बड़ है। अगर इस जगह अच्छे तरीके से जांच परख कर काम किया जाता तो ऐसा नहीं होता ऐसा होने से किसी बड़ी दुर्घटना के होने का संकेत मिलता है। दूसरी तरफ प्लेटफार्म की सीढ़ी पर किस तरीके का काम हुआ है यह भी देखा जा सकता है। इसके बाबजुद रात्रि में इंजन से सटे बोगी से लोगो को अंधेरे में गंदगी में ही उतरना होता है जिससे किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। हमलोग की एक शिष्ट मंडल मिलकर इनकी शिकायत ऊपरी अधिकारी दानापुर और हाजीपुर मंडल में करेंगे और लिखित आवेदन भी देंगे जिसकी जवाबदेही रेलवे पदाधिकारी पर होंगी।
Posted inBihar