श्री क्षेत्र चमत्कारिक जामसांवली मंदिर में भक्तों की उमड़ी जनसैलाब हजारों लाखों के तादाद में पहुंचते है श्रद्धालु त्रिमूर्ति चमत्कारिक हनुमान मंदिर आखाडी गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध जाम सांवली मंदिर में लाखों की संख्या में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा आज मंदिर की विशेष सजावट की गई. देशभर से अपने आस्था लिए लाखों भक्तगण यहां भगवान के अद्भूत रुप के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. जगह-जगह भंडारे हो रहे हैं. जाम सांवली मंदिर में हनुमान जी की नाभि से निकलता है जल अद्भुत जामसांवली हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश के प्राचीन मंदिरों में से एक है जो जाम नदी और सावली गांव में सरपा नदी के संगम पर है. यहां मंदिर में पीपल के पेड़ है, जिसमें भगवान हनुमान लेटे हुए मुद्रा में है. यहां अद्भुत हनुमान जी की मूर्ति कैसे स्थापित हुई इसका कोई प्रमाणित तथ्य नहीं मिलता है. मंदिर काफी पुराना बताया जाता है. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बाहर से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मंदिर की कई कहानियां और चमत्कार चर्चित हैं. हजारों और लाखों की संख्या में भक्तों का हुजूम भगवान हनुमान के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से पहुंचता है. प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस बल भी तैनात रहे व्यवस्था के लिए सौसर छिंदवाड़ा से भीमसेन धंतोली के साथ चेतन साहू की रिपोर्ट
Posted inMadhya Pradesh