बम्होरी कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जिटकोरा में एक 28 वर्षीय नवविवाहिता महिला का शव उसी के घर में लकड़ी की करी पर रस्सी से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला जब परिवार वालों ने यह नजारा देखा तो आनन-फानन में जिंदा होने की शक में शव को परिवार वालों ने नीचे उतारा उतारा गया जब तक महिला की मौत हो चुकी थी जिससे मृतका श्रीमती वंदना राजपूत उर्फ मुनिया पति स्वर्गीय राम सिंह लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी जिट कौरा थाना बम्होरी कला की सूचना मृतका के ससुर रघुनंदन पिता प्यारे लाल लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी जिटकौरा के द्वारा थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर थाना प्रभारी श्रीमती रश्मि जैन अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल मौके पर पहुंची और टीकमगढ़ एफएसएल टीम को सूचना दी गई जिससे मौके पर डीएसपी डॉक्टर श्री प्रदीप यादव पहुंचे और बारीकी से जांच की गई ।मायके पक्ष को सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग एवं रिश्तेदार घटनास्थल पर मौके पर पहुंच गए और मायके पक्ष स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई है क्योंकि मृतका के पति राम सिंह लोधी 5 वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना मैं मृत्यु हो गई थी जिससे मृतका अपने घर में अलग एकल संतान 5 वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी। और जब मृतका के भाई मंगल सिंह राजपूत के द्वारा बताया गया है कि मुझे सूचना दी गई और जब वह मौके पर पहुंचे तो महिला फांसी के फंदे पर नहीं लटकी हुई थी जिससे उन्हें संदेह हुआ है और उन्होंने हत्या की आशंका जताई है ।पुलिस के द्वारा पंचनामा की कार्रवाई की गई और शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा भेजा गया जहां शव का पीएम किया गया वहीं पीएम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया मायके पक्ष का कहना है कि उनकी बहन की हत्या हुई है जिसकी उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है। थाना प्रभारी रश्मि जैन का कहना है की मृतका हर पहलू पर जांच की जाएगी अभी मृत्यु का कारण अज्ञात है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल मौके पर मौजूदगी पुलिस स्टाफ एवं एफएसएल टीम से डीएसपी श्री प्रदीप यादव, थाना प्रभारी श्रीमती रश्मि जैन, सहायक उपनिरीक्षक श्री गोटी राम प्रजापति, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक कमल सिंह सैगर मौजूद रहे।
Posted inMadhya Pradesh