भिण्ड – ग्राम पंचायत नौनेरा के सरपंच, सचिव,जी.आर.एस. तथा इंजीनियर ने भ्रष्टाचार कर कागजों में बहा…

भिण्ड जिले की गोहद तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नोनेरा मैं विकास के नाम पर सरपंच सचिव और जीआरएस एवं इंजीनियर की मिलीभगत से धरातल पर नहीं हुआ कोई भी कार्य ग्राम पंचायत के कागजों में चल रहे हैं काम और कर रहे लाखों रुपए का गबन गांव के विकास के लिए शासन द्वारा लाखों रुपए ग्राम पंचायतों के माध्यम से खर्च किए जा रहे हैं लेकिन सरपंच सचिव गांव का विकास ना करते हुए खुद का विकास कर रहे हैं नोनेरा पंचायत के लल्लू सिंह का पुरा का जो कि मुख्य रास्ता है उसकी सड़क कागजों में तो कई बार बन चुकी है लेकिन धरातल पर अभी तक जैसी की तैसी है वहां के लोग बाबू सिंह का कहना है कि हमारा मुख्य रास्ता लगभग डेढ़ किलोमीटर के आसपास है और लल्लू सिंह का पुरा की आबादी लगभग 500 की है जोकि 50 वर्षों से जो रास्ता था वही रास्ता आज भी है जिस पर आज तक कोई कार्य नहीं हुआ कागजों में रोड का निर्माण कर रास्ते की शुरूआत पर वोट लगाकर लिखकर पैसा निकाल लिया जाता है लेकिन रोड जैसी 50 वर्ष पहले थी वैसे ही आज है लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है कई बार तो गिरते उठते निकलना पड़ता है लेकिन सरपंच और सचिव के कानों में जूं तक नहीं रेंगती जिसके बारे में हम ग्रामीणों ने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है परन्तु आज तक सरपंच और सचिव के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है सरपंच व सचिव एवं GRS अपनी पंचायत में ना रहते हुए अपने निज निवास ग्वालियर में अपने बंगलों पर रहते हैं जब भी ग्राम वासियों को कोई काम पड़ता है तो ग्वालियर जाना पड़ता है गांव की हालत देखे तो बद से बदतर होती जा रही है नालियों का पानी गलियों में बह रहा है कई गलियों में सीसी ना होने से रास्तों की हालत बस से बदतर है लेकिन सरपंच को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें जनता का विकास नहीं खुद का विकास करना है मनरेगा में सरपंच सचिव और जीआरएस की मिलीभगत से लाखों रुपयों का सफाई के नाम पर पैसा निकाला जा चुका है परन्तु सफाई जमीन, सड़क, नाले, इत्यादि की नहीं पंचायत खाते की कर दी, इस विषय पर सरपंच से बात करना चाही तो सरपंच के द्वारा बोला गया कि बैठ लेते हैं बैठकर सब निपटारा हो जाएगा अभी तक ऐसे ही चलता रहा हैं और चलता जाएगा, अब देखना यह है कि प्रशासन इसमे क्या कार्यवाही कर्ता है वैसे प्रशासन के द्वारा पूर्व में भी ग्राम पंचायत एंडोरी के सरपंच और सचिव के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की है!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *