दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। मानसून की बारिश से कई राज्यों में गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना है। जबकि कुछ राज्यों में भारी बारिश से जल प्रलय की स्थिति है। गुजरात में मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा है। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जूनागढ़ से जामनगर तक मूसलाधार बारिश से लोग बेहाल है। सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया है। बीते 2 दिन में गुजरात के अलग-अलग जिलों में हो रही भारी बारिश की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले जामनगर जिले में 6 लोगों की जान गई है। गुजरात मौसम विभाग ने जूनागढ़ ,जामनगर, दक्षिण गुजरात के नवसारी वलसाड और सूरत में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वलसाड में औरंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। आईएमडी ने आज रविवार यानी 2 जुलाई के लिए भी जूनागढ़, जामनगर, वलसाड और सूरत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। जूनागढ़ में सैलाब के सितम के आगे लोगों ने सरेंडर कर दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है। अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है। जबकि पूर्वोत्तर भारत, बिहार, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।