श्रीधाम नगर के मध्य से निकली हुई नरसिंहपुर से जबलपुर नेशनल हाईवे सड़क मार्ग के दुर्रे पहली ही बारिश में उड़ गए हालात यह हैकि पैदल चलने वालों को भी सड़क से निकली गिट्टी उचट कर घायल कर रही है इस संबंध में शहर वासियों का कहना हैकि अभी कुछ दिन पूर्व दिन के ट्राफिक एवं रात के अंधेरे में इस सड़क के डामरीकरण का निर्माण कार्य खुलेआम नियमों की अवहेलना कर ताक पर रखते हुए किया गया था ना तो सड़क निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार की जानकारी दी गई नाही कार्य मार्ग की लंबाई निर्माण लागत गारंटी पीरियड कहां से कहां तक एवं अन्य तमाम जानकारियों के बारे में कोई सूचना पटल नहीं लगाया गया जिसमें सड़क निर्माण के नियमों की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई गई है क्योंकि सड़क निर्माण के दौरान क्वालिटी कंट्रोल पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया नाही एमपीआरडीसी डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा सड़क पर किए गए डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया ऐसे में ठेकेदार ने पूरी तरह मनमानी करते हुए सील कोट किए बिना ही नियमों की उल्लंघन करते हुए सड़क डामरीकरण करने के नाम पर लाखों रुपए का पलीता लगा दिया चौंकाने वाली बात तो यह है जिस सड़क से बड़ी संख्या में प्रतिदिन कोई ना कोई मंत्री विभिन्न राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि व न्यायाधीश समाज सेवी सहित तमाम बीआईपी निकलते हैं फिर भी उस सड़क पर इस तरह की मनमानी करना कहीं ना कहीं ठेकेदार की कार्यप्रणाली इन सब पर भारी पड़ रही है हाल ही में मेनरोड पर हफ्ते 10 दिन में इस तरह परत उखड़ कर जगह जगह पर सड़क पहले जैसी स्थिति में पहुंच जाने से नागरिकों को आवागमन में पुनःपहले जैसी विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस प्रकार का किया गया कार्य निश्चित ही शासन प्रशासन एवं ठेकेदार की समझौता एक्सप्रेस के तहत होने के कारण अब लगातार सड़क पर चलने वाले डामरीकरण के कार्य पर संवालिया निशान लगा रहे हैं आखिर क्या वजह रही एमपीआर डीसी के तमाम अधिकारी सड़क निर्माण के इन हालातों पर गौर नहीं कर रहे एमपीआरडीसी अधिकारियों को इस सड़क निर्माण की सामग्री का लैब में टेस्ट कराना चाहिए निश्चित ही लैब टेस्ट रिपोर्ट से सभी कारनामों की पोल खुल जाने के साथही सड़क निर्माण में किए गए घटिया क्वालिटी के इस्तेमाल का प्रमाण खुद-ब-खुद सार्वजनिक रूप से उजागर हो जाएगा इस संबंध में जनहित को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सक्रियता दिखाते हुए सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य की जांच करानी चाहिए💫 इस संबंध में जिला कलेक्टर महोदय सुश्री ऋजु बाफना का कहना हैकि मीडिया द्वारा अवगत कराने पर मुझे सड़क पर किए गए डामरीकरण के उखड़ जाने की जानकारी मिली है मैं इस संबंध में एमपीआरङीसी के अधिकारियों को बोलती हूॅ 💫इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम जितेंद्र ठाकुर का कहना हैकि ठेकेदार ने कलेक्टर महोदय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए गुणवत्ता हीन कार्य बिना सीलकोट के किए जाने के कारण बारिश होने पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे पुनःनिकल आए हैं इस मामले की जांच कराने के साथही फिर से डामरीकरण गुणवत्ता के साथ कराया जाए 💫 इस संबंध में एमपीआर डीसी डिपार्टमेंट जबलपुर के अधिकारी से मोबाइल पर संपर्क किया गया परंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया….2
Posted inMadhya Pradesh