लखीसराय जिले के चानन में पैन खुदाई का काम छिलो गिलो का काम साबित हो रहा। बोर्ड लग गया और पैसों की निकासी हो जायेगी। किसी अधिकारी ने कोई जांच भी नही किया और काम फाइलों में बंद। जी हां मै बात कर रहा हूं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत ईटोन प्रखंड इटौन थाना चानन जिला लखीसराय में योजना संख्या 02 फरवरी 2023 से 2024 जिनकी योजना कोड संख्या आईसी 20479623 है। जिसके अंतर्गत ग्राम रामपुर में जीतू ठाकुर खेत से लेकर संग्रामपुर पंचायत सीमाना तक पैन खुदाई का कार्य किया गया जिसकी प्राकृलित राशि 6लाख 05 हजार 151 रुपए था जिसे 29/5/ 2023 तारीख को शुरुआत किया गया था और इसके कार्य की पूर्णता की तिथि लगभग 1 वर्ष बोर्ड पर भी दर्शाई गई है लेकिन इसको लेकर किसान ने अटकले लगाई गालियां दी। कहा पैन की खुदाई कर तो दिया गया लेकिन इसका पानी किस के खेत में जाएगा और किसके खेत में नहीं। यह तो साफ पता चलता है कि सिर्फ पैन को छीलकर पैसा निकासी करने का कहानी किया गया है अगर इसके पानी की निकासी इसी पैन के जरिए करते हुए आगे बढ़ा दिया जाता तो शायद किसान को फायदा होता लेकिन यह पानी एक ही आदमी के खेत में जाकर नदी के रास्ते की तरफ मुड़ जाएगा आखिर सरकार अंधा है और अंधा सरकार इन जैसे लोगों को भी काम दे देता है। ठेकेदारी में पैसा आता है यह लोग निकाल लेता है खा जाता है काम करता नहीं है। यहां पोस्टर लिखा गया पैसा निकल गया कोई जांच हुआ कि इससे किसान को फायदा है या नही ये कोई करना नही चाहता।
Posted inBihar