सनावद – गौमुख धाम टोकसर की सुंदरता पर्यटकों को कर रही हैं आकर्षित

गौमुख धाम टोकसर की सुंदरता पर्यटकों को कर रही हैं आकर्षित सनावद- खरगोन जिले में सनावद से 12 किलोमीटर दूर प्राकृतिक सुंदरता और नर्मदा किनारे स्थित गौमुख धाम टोकसर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। गौमुख धाम टोकसर में गौतमेश्वर महादेव का ऐतिहासिक मंदिर और विहंगम रूप में कल कल बहती नर्मदा के दर्शन करने के लिए के दूर दूर से भक्त और दर्शनार्थी आते हैं। होलकर शासन काल में निर्मित प्राचीन और भव्य बावड़ी और नर्मदा के तट पर बना हुआ सुंदर घाट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। सर्वसुविधायुक्त 84 खंबों का बड़ा हाल और गार्डन होने के कारण धार्मिक और सामाजिक आयोजनों और सैकड़ों परिक्रमावासियो के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था के साथ उनकी सेवा अनवरत जारी रहती हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क, विशाल यज्ञशाला और हरियाली से आच्छादित गौमुख धाम निमाड़ का एक अहम पर्यटक स्थल बन चुका हैं। नर्मदा तट और प्राकृतिक सुंदरता के बीच सर्वसुधायुक्त स्थल होने के कारण धार्मिक और मांगलिक कार्य यहां निरंतर संपन्न होते रहते हैं। संत श्री मतंग ऋषि दूधाधारी महाराज, भगवतानंद परमहंस जी की तपस्थली होने के कारण यह ऊर्जा क्षेत्र भक्ति और शांति के केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका हैं। समाजसेवी स्वर्गीय श्री ओंकार जी मोराण्या उनके सुपुत्र व गौमुख धाम टोकसर के संरक्षक पूर्व विधायक समाजसेवी जगदीश मोराण्या सहित ग्रामवासियों और दानदाताओं के सहयोग से गौमुख धाम आश्रम के विकास और वहां जारी निरंतर सेवा कार्यों के चलते यह पवित्र स्थल लाखों लोगों की आस्था का केंद्र बन गया हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *