जुलाई महीने की शुरुआत हो गई है और पूरे देश में मानसून पहुंच चुका है। ऐसे में कहीं हल्की बारिश तू कहीं झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं, जो बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, जुलाई के महीने में पूरे देश भर में सामान्य सामान्य से कुछ अधिक बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं, जुलाई के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम। *दिल्ली का मौसम। राजधानी दिल्ली में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। वही, तापमान की बात करें तो आज यानी 1 जुलाई न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस बहुत सकता है। और अधिकतम तापमान 1 पॉइंट कम होकर 34 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। बता दे कि 4 जुलाई तक दिल्ली में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। हालांकि, तापमान में हल्की हल्की बढ़त दर्ज हो सकती है। *गुजरात में भारी बारिश, एनडीआरएफ तैनात। गुजरात में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का कहर शुरू हो गया है। गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश देखी गई है इससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना के चलते एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। जूनागढ़ में 36 घंटे में 18 से 20 इंच बारिश हुई है। जामनगर और जूनागढ़ में एनडीआरएफ की दो टीम भेजी गई। वहीं दक्षिण गुजरात के नवसारी में भी एनडीआरएफ की दो टीम को भेजा गया। *यूपी में झमाझम बारिश। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की राजधानी की बात करें तो यहां आज, शनिवार तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी। वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। आईएमडी के मुताबिक, 1 हफ्ते तक लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। *कहीं हल्की, कहीं भारी बारिश के आसार। इसके अलावा मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात ,दक्षिण पूर्व राजस्थान, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है। बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है। तमिलनाडु, केरल, झारखंड, उत्तर पूर्व भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
Posted inNational