जिले के अलग अलग इलाके में गिरी अकाशित बिजली एक व्यक्ति की मौत पांच जख्मी डुमराव थाना इलाके में सुरोंधा गाव की घटना वही चौसा इलाके के रामपुर में गिरी बिजली से एक घर के सभी बिजली के समान जल कर खाक हो गया। रामपुर में ही भेस भी जलकर मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर ग्राम सुरौंधा में आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से एक युवक की मौत हुई है। वहीं पांच अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक राजू कुमार पिता चैन कुमार राम उम्र 23 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। वही घायल नीतीश कुमार, मनीष कुमार, अनुज कुमार,शनि कुमार एवं जिराखन राम की हालत भी सीरियस बताई जा रही है। इसमे अनुज कुमार को बक्सर सदर रेफर कर दिया गया है। बाकी जख्मियों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह से ही मौसम बदलने के बाद बिजली चमकने लगी थी। बारिश भी तेज हो रहा था। सभी जख्मी युवक सहित मृत भी एक साथ सुरौंधा एक दलान में बैठे थे। तेज हवाएं चल रही थी और बादल गरज रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली कुछ दूरी पर गिरी। जिसकी चपेट में 6 वो युवक ल आ गए। आकाशीय बिजली की सबसे ज्यादा धमक राजू कुमार को लगी जिससे उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए और बेसुध हो गए। घटना के दौरान आसपास कई अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे जो तेज बारिश से बचने के लिए आसपास छिपे हुए थे। जैसे ही आकाशीय बिजली गिरी और छह युवक उसकी चपेट में आए। उन्हें बचाने के लिए आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े। इसके बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना दी और कुछ देर में ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वही पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण बहादुर ने पीड़ित परिवारों को तत्काल आपदा राहत सहायता का लाभ मुहैया कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। दूसरी और घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। भले ही आसपास के लोग उन्हें सांत्वना देने का प्रयास कर रहे थे, मगर उनका ह्रदय विदारक कंदन थमने का नाम नहीं ले रहा था। -अक्सर होती हैं घटनाएं दरअसल वर्षा के मौसम में ग्रामीण इलाकों के आसपास आकाशीय बिजली गिरने की आशंका अक्सर बनी रहती है। कई बार ग्रामीण इसकी चपेट में भी आ जाते हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। बारिश के मौसम में अक्सर होने वाली इस आपदा के लिए सरकार जागरूकता अभियान भी चला रही है। जिसमें खेत में काम कर रहे आस पास व्यक्तियों को आकाशीय बिजली का खतरा हमेशा बना रहता है और कई बार लोग इसके शिकार हो जाते हैं। सरकार के द्वारा इससे बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत इस आपदा से बचाव किया जा सकता है। हालांकि आपदा विभाग के दौरान पूर्व में भी अलर्ट किया जा चुका था।
Posted inBihar