बाजपुर।सहकारी चीनी मिल बाजपुर की सह इकाई आसवनी को 30 वर्षीय लीज पर दिये जाने की प्रक्रिया निरस्त होने से हर्षित चीनी मिल श्रमिकों ने नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ के चीनी मिल स्थित कैम्प कार्यालय में मिष्ठान वितरित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का तहे दिल से आभार जताया। इस दौरान चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में देहरादून गये प्रतिनिधिमण्डल की सीएम पुष्कर सिंह धामी से सकारात्मक वार्ता हुई। सीएम धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य द्वारा बाजपुर आसवनी के संबंध में रखी गई माँग को गंभीरता से लेते हुए आसवनी को लीज रेंट/पीपीपी मोड पर दिए जाने हेतु आमंत्रित निविदा को तत्काल निरस्त किये जाने के निर्देश दे बाजपुरवासियों को राहत प्रदान की है। साथ ही आसवनी के आधुनिकीकरण का भी भरोसा दिया है। चेयरमैन गित्ते ने इसे चीनी मिल श्रमिकों सहित बाजपुर के आम जन की जीत करार देते हुए कहा कि बाजपुर के हित में अगर उन्हें अपनी जान की कुर्बानी भी देनी पड़े तो कभी पीछे नहीं हटेगें। बाजपुर के हितार्थ उनका संघर्ष सदैव जारी रहेगा।
Posted inUttarakhand