झाझा प्रखंड के तेतरिया टांडा गांव में वार्ड नंबर 9 दो पक्षों में पथराव दोनों पक्ष घायल आवेदन करता सोनू कुमार पिता महाराज रावत का कहना है की कुछ व्यक्ति मिलकर मंदिर के नाम पर पैसा का मामला था चापाकल लगाने के लिए जब बोला गया तो अशोक रावत पिता दामोदर रावत ने बोला कि कोई पैसा नहीं देंगे जो करना है करो सोनू कुमार का कहना है कुछ लोग शराब पीकर गाली गलौज और पत्थर से मेरे पिताजी को कमर पर मारा झगड़ा का भजन काली मंदिर में पूजा था पैसा बचा इसके कारण सोनू कुमार थाना में आवेदन दे चुका है और f.i.r. हो चुका है थाना से उन्हें आश्वासन मिला की आपके साथ न्याय होगा अब कब तक न्याय होता है देखा जाएगा मगर दूसरी और अशोक रावत के साथ बहुत ऐसे लोग थे पत्थरबाजी करने में मारपीट में बिपिन रावत पिता महेश प्रसाद रावत विकास रावत रोहित रावत शिक्षक हैं नंदलाल रावत रोहित रावत वार्ड सचिव सचिन रावत पिता नंदलाल रावत उज्जवल रावत निरंजन रावत टीटू सा नैनेश्वर साहू ललन स्वर्गीय प्रदीप साहू निरंजन रावत इन लोगों ने मिलकर पत्थरबाजी किया यह सोनू कुमार का कहना है
Posted inBihar