बक्सर में चौकीदार बेटे की गोली मारकर हत्या,चौकीदार के दो पोतों को भी लगी गोली हालत गम्भीर,शराब माफियाओ द्वारा चौकीदार पर मुखबिरी करने का काम में गोली मारने की आशंका ।पुलिस जाँच में जुटी । बक्सर के राजपुर में चौकीदार के बेटे और पोते को गोली मार दिया गया। जिसमें चौकीदार के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई ।तो वही दूसरे तरफ दोनो पोता ईलाजरत है।एक पोते की हालत गम्भीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।वहीं एक को मामूली जख्म होने से प्राथमिक उपचार के बाद घर छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है। चौकीदार का मृत बेटा घर पर ही सीएसपी का संचालन करता था।रात झमाझम बारिश हो रही थी उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों घर पर पैसा निकालने के लिए पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार राजपूर थाना क्षेत्र के देवढिया गांव का मामला है।जहां के निवासी ब्रिजा पासवान का 35 वर्षीय पुत्र टुनटुन पासवान घर पर ही SBI का सीएसपी चलाकर अपना रोजी रोटी का व्यवस्था किया था ।गुरुवार की रात 11:00 बजे के बाद मुसल धार बारिश शुरू हो गई ।इसी दौरान कुछ नकाबपोश अपराधी ब्रिजा पासवान के घर पहुंचे और बेटे से इमरजेंसी में पैसा निकालने की बात कह दरवाजा खटखटाया।बेटे ने जैसे ही गेट खोला वैसे ही अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी।गोली की आवाज सुनकर घर के और सदस्य जग कर बाहर आ इसमें मृतक के दो पुत्रों संजीव कुमार(12 वर्ष) एवं सत्यम कुमार (14 वर्ष) को गोली मार दी गई।घटना को अंजाम दे भाग निकले,इस दौरान अपराधियो के जूत्ते चप्पल दरवाजे पर ही छूट गए। सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर ले जाया गया।लेकिन चिकित्सकों ने टुनटुन पासवान को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ उनके पुत्र संजीव को बेहतर इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल और फिर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।उसके हाथ में गोली लगी है।जबकि पुत्र सत्यम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।गोली उसकी उंगली को छूती हुई निकल गई थी। शराब माफियाओ द्वारा गोली मारने की आशंका गांव में चर्चा है कि यह घटना शराब माफियाओ द्वारा दिया गया है।पिछले दिनों एक शराब कारोबारी को जेल भेजा गया था। वह कारोबारी हाल ही में जेल से छूट कर आया है। जेल से छूटने के बाद उसे ऐसा लगा कि चौकीदार के मुखबिरी के कारण उसे जेल जाना पड़ा है।ऐसे में उसने चौकीदार के घर पर धावा बोला और इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पोस्टमार्टम टीम में शामिल मेडिकल अफसर Dr अनिल कुमार सिंह ने बताया की शव के जांच के दौरान दो गोली के निशान मिले है बॉडी से एक गोली बरामद कर उसे सिल कर पुलिस टीम को सौप दिया गया है।
Posted inBihar