खबरों के मुताबिक, बीरेन सिंह को विकल्प दिया गया था कि या तो वह अपना इस्तीफा दे दें या फिर केंद्र हस्तक्षेप करेगा और कार्यभार संभालेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के पास अपना इस्तीफा देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में चल रहे संकट के ताजा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, बीरेन सिंह आज दोपहर करीब 1:00 बजे मणिपुर के राज्यपाल अनुसुइया उईके को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। *शनिवार को की थी शाह से मुलाकात। इससे पहले रविवार को ही सीएम एंड बीरेन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। शनिवार को ही मणिपुर की स्थिति को लेकर गृहमंत्री शाह ने 18 पार्टियों के साथ सर्वदलीय बैठक की थी। बैठक में सपा और आरजेडी ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की थी। साथ ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की थी।
Posted inNational