रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ अवधारणा का भारतीय अर्थव्यवस्था पर ‘स्पष्ट प्रभाव’ पड़ा है। रूस नियंत्रित अंतरराष्ट्रीय समाचार टेलीविजन नेटवर्क आरटी ने यह जानकारी दी। पुतिन ने मास्को में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, “भारत में हमारे मित्र और रूस के महान मित्र पीएम मोदी ने कुछ साल पहले ‘मेक इन इंडिया’ की अवधारणा पेश की थी और इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर बहुत स्पष्ट प्रभाव पड़ा।” आरटी के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति ने रूस में घरेलू उत्पादों और ब्रांडों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत का उदाहरण दिया।