पिपरिया
नर्मदा पटेल की रिपोर्ट
सैकड़ों किसान पहुंचे विद्युत विभाग
पड़ोसी ग्राम के दबंग किसानों ने काटी विद्युत लाइन
समीपस्थ ग्राम सेमरी किशोर के 2 दर्जन से अधिक किसानों ने एकत्र हो विद्युत विभाग अधिकारी डी. ई कपिल राकेश को आवेदन सौपकर कर बताया कि सेमरी किशोर की विद्युत सप्लाई सोहागपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम , माछा फीडर से है,
जिसकी विद्युत सप्लाई ग्राम माछा के दबंग किसानों ने अज्ञात कारणों के चलते एकत्र होकर ग्राम सेमरी किशोर को सप्लाई होने वाली लाइन काट दी
जिसके कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है जिसकी शिकायत को लेकर जब दूध कंपनी दफ्तर किसान पहुंचे तो किसानों के आवेदन पर विभाग अधिकारी डी,ई कपिल राकेश ने ना तो कोई सील लगाई और ना ही अपने दस्तखत किए और कहा कि आज रविवार का दिन है, आज सील साइन नहीं हो पाएंगे हालांकि पूरे मामले को लेकर किसानों से जब बातचीत की तो बताया कि पड़ोसी ग्राम के लोगों से हमारा किसी तरह का कोई विवाद नहीं है लेकिन उसके बाद भी ऐसा उन्होंने क्यों किया यह बात हमारी समझ से परे है इस मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री से शिकायत करने की बात भी किसान ने कही गौरतलब है कि नए अधिकारियों के पिपरिया आने के बाद विद्युत व्यवस्था बहुत लाचार हो गई है जिसके चलते आम नागरिक सहित किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बिन मौसम एवं बिना सूचना के विद्युत सप्लाई बंद चालू से आम नागरिक काफी परेशान हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि चुनाव में व्यस्त हैं आखिर कौन है जो इन परेशानियों की समस्या को समझेगा I