Date-1-8-2022।
रिपोर्ट स्थान कासगंज यूपी।
रिपोर्टर सोनू दुबे।
एंकर-उत्तर प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनते ही सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानून व्यवस्था का राज कायम करने की कवायत के चलते अपराधियों पर कहर बनकर टूट पडी है।अपराधी अपने को सुरक्षित करने के लिए या तो प्रदेश छोडकर भाग रहे है या खुद को कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं।इसी के चलते कासगंज जनपद मैं भी पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के नेतृत्व मैं पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है।जिसके चलते आज
कासगंज पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमैं बीते दिनों एक बुजुर्ग सुबोध शर्मा की बिलराम गेट हुल्का मौहल्ला मैं गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था गोली मारने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया था जिले की कानून व्यवस्था को सीधे चुनौती मिलने के कारण का कासगंज के पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति ने कई टीमें बनाकर इसको गिरफ्तार करने की योजना बनाई आज मुखबिर की सूचना पर हजाँरा नहर पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो राजा कुशवाह ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई बचाव मैं पुलिस ने भी गोली चलाई जिसके चलते एक गोली राजा कुशवाह के पैर मैं लग गई।और पुलिस ने राजा कुशवाह को दबोचने के बाद कासगज स्थित जिलअस्पताल पहुचाया गया है।वहीं मुठभेड़ की खबर सुनते ही पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति लाव लश्कर के साथ घटना स्थल पहुंच गये।तथा मौके से एक तमंचा 3 कारतूस खोखा के अलावा एक बिना नम्बर प्लेट की वाइक भी बरामद हुई है।वहीं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मीडिया से बात करते हुऐ बताया कि 26 जुलाई को विलराम गेट हुल्का मौहल्ला मैं बुजुर्ग सुधीर कुमार शर्मा को पडोस के रहने वाले राजा कुशवाह ने गोली मारकर हत्या करदी थी।जिसके ऊपर कासगज पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया था।आज मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार को रूकने का इशारा किया।लेकिन मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें जबाबी फायरिंग मैं राजा कुशवाह नाम के युवक के पैर मैं गोली लगी है।घायल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।
वाईट-बीबीजीटीएस मूर्ति
(पुलिस कप्तान कासगंज)