नरसिंहपुर से करेली के बीच ट्रैक की मिट्टी बही, एक दर्जन ट्रेनों की आवाजाही रोकी लगभग 2 दिनों से सक्रिय मानसून का असर अब ट्रेनों पर पड़ने लगा है जबलपुर इटारसी रेलखंड के बीच ट्रैक पर बनी कुछ पुलिया पर पानी भरने की घटना सामने आ रही है इस बीच नरसिंहपुर से करेली के बीच बालू रेवा नदी के पास से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह गई है जिससे जबलपुर से इटारसी जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है । इधर 24 घंटे में नरसिंहपुर में 8.58 इंच पानी गिरने से हालात बिगड़ गए हैं। यहां जज के बंगले में पानी भर गया। करेली- नरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया है। जबलपुर रेलवे स्टेशन की डायरेक्टर मृत्युंजय ने बताया कि इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेनों को फिलहाल रोका गया है। जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ताप्ती और जनशताब्दी ट्रेन को रोका गया। बाद में इन्हें स्लो स्पीड में पुल से रवाना कराया गया है। जिले के सभी नदी-नाले उफना गए हैं। शेढ़ बेलखेड़ी और झामर पुल पर पानी आ गया है। गोटेगांव – नरसिंहपुर मार्ग बंद है।
Posted inUncategorized