7थ सीनियर नेशनल टेनिष क्रिकेट चैंपियनशिप जो उतर प्रदेश के मथुरा में 22 से 26 जून तक आयोजित हुआ।इस टूर्नामेंट में सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट निवासी सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक और संत निरंकारी मिशन रजरप्पा मुखी दयानंद प्रसाद के पुत्र कन्हैया कुमार ने मध्य प्रदेश के साथ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में झारखण्ड के जीत के लिए उम्दा बॉलिंग करते हुए दो ओवर में चार विकेट लेकर अहम रोल निभाया निभाया है।वहीं राजस्थान के विरुद्ध खेले गए खेल में भी कन्हैया ने हैट्रिक के साथ चार विकेट झटके थे।फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन से परिवार में खुशी का माहौल है।कन्हैया के माता पिता नें बताया की बेहतर संस्कार ही बच्चों के भविष्य गढ़तें हैं हम चाहतें हैं की कन्हैया ईमानदारी के साथ परिश्रम करते हुए और आगे जाए व क्षेत्र का नाम रौशन करे।वहीं कन्हैया ने इस बेहतर प्रदर्शन के लिए माता पिता और गुरुजनों का आभार जताया।
Posted inJharkhand