बुंदेलखण्ड किसान यूनियन के नेतृत्व में जिलाधिकारी झाँसी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कानूनगो और लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुरसराय में सैकड़ों किसानों की जमीन पर बिना किसी सूचना और नोटिस दिए बगैर नाप कर डाली । सैकड़ो किसानों की जमीन का रकबा कम दिखार जिला प्रशासन को गलत रिपोर्ट सौंप दी गई, जिससे सैकड़ो किसान उग्र होकर जिलाधिकारी झाँसी कार्यालय परिसर में आकर धरना एवं प्रदर्शन किया तथा न्याय की मांग की और साथ ही साथ जिलाप्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों को न्याय नहीं मिला तो हज़ोरो की संख्या में किसान उग्र आंदोलन करेंगे, जिसका जिम्मेदार सिर्फ जिला प्रशासन और शासन होगा।
Posted inuttarpradesh